भदोही: जिले में 50 हजार के इनामी बदमाश दीपक गुप्ता को पुलिस ने मार गिराया है. पुलिस का दावा है कि बदमाश ने चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्यवाई में बदमाश मारा गया. बता दें कि बदमाश की तरफ से की गयी फायरिंग में स्वाट प्रभारी घायल हो गए हैं. वहीं मृतक बदमाश के परिजनों ने पुलिस के इस मुठभेड़ को फर्जी बताया है और इंसाफ की मांग की है. परिजनों का दावा है कि दीपक 25 जून को अचानक लापता हो गया था और इस मामले में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई है.
पुलिस की कार्रवाई में मारा गया दीपक
कार्रवाई के बारे में पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि रात करीब 1:30 पर पुलिस सुरियावां थाना क्षेत्र के चकिया में चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो लोगों को रोका गया. इस दौरान बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें स्वाट प्रभारी अजय सिंह के पैर में गोली लग गयी. घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और एक कांस्टेबल के बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोली लगी, लेकिन कांस्टेबल को कोई हानि नहीं हुई. इस दौरान पुलिस की तरफ से जवाबी कार्यवाई में बदमाश दीपक मारा गया और उसका एक साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बदमाश के पास से दो असलहा बरामद किया है.