भदोही: लॉकडाउन का पालन करने कि लिए पुलिस लगातार लोगों अपील कर रही है. वहीं खमरिया चौकी इंचार्ज रणविजय सिंह अपनी टीम के साथ लॉकडाउन का पालन कराने के साथ-साथ गरीब बस्तियों में जाकर खाना पैकेट और मास्क मुहैया करा रहे हैं.
भदोही: पुलिस प्रशासन ने गरीब परिवारों को बांट रही है खाना और मास्क - पुलिस ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की
उत्तर प्रदेश के भदोही में पुलिस ने गरीब बस्तियों में जाकर खाना पैकेट और मास्क मुहैया कराया. साथ ही लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.
पुलिस ने बांटा खाना और मास्क
चौकी इंचार्ज रणविजय सिंह ने सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए अपने पुलिसकर्मियों के साथ खमरिया में गरीब असहाय परिवार और गरीबों के बीच जाकर खाने के पैकेट और मास्क वितरित किए हैं. साथ ही उन लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन का पालन करें और बिना वजह इधर-उधर घर से कहीं भी न निकले. चौकी इंचार्ज ने खाने-पीने की समस्या होने पर सीधे प्रशासन से संपर्क करने की बात कही.