उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, संचालक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस ने एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. साथ ही पुलिस ने फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार किया है. यहां से असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं.

etv bharat
अवैध असलहा फैक्टी का भंडाफोड़.

By

Published : Feb 26, 2020, 9:05 PM IST

भदोही:जिले के कोतवाली क्षेत्र में असलहे की एक मिनी फैक्ट्री पकड़ी गयी है. इसके साथ ही पुलिस ने असलहा निर्माण करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री से दो तमंचा व कई अर्धनिर्मित असलहे और असलहा बनाने के उपकरण बरामद किये हैं.

अवैध असलहा फैक्टी का भंडाफोड़.

भदोही कोतवाली क्षेत्र के पुरानी मोढ़ इलाके में अवैध असलहे की मिनी फैक्ट्री संचालित हो रही थी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राम आशीष सेठ नाम का व्यक्ति असलहे बनाकर बेचने का काम करता है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इस फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.

ये भी पढ़ें-CAA हिंसा को लेकर प्रदेश में सबसे बड़ी कार्रवाई, भदोही में तीन पर लगा NSA

पुलिस ने मौके से असलहा बनाने वाले राम आशीष सेठ को गिरफ्तार किया है. साथ ही फैक्ट्री से दो निर्मित 315 बोर के तमंचे, अर्धनिर्मित असलहे और असलहा बनाने के कई उपकरण सहित बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक इस फैक्ट्री से पकड़े गए व्यक्ति से कई अहम जानकारियां मिली हैं. पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि यह अवैध असलहे बनाकर कहां बेचता था. इसमें और कितने लोग संलिप्त हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details