भदोही:जिले के चौरी थाना क्षेत्र (Bhadohi Chauri police station) में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग कर भाग रहे दो बदमाशों और पुलिस में शनिवार को (Police clash with miscreants in Bhadohi) मुठभेड़ हुई. उसके बाद बदमाशों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
जिले के डिप्टी एसपी अजय चौहान ने बताया कि दोनों बदमाशों में से एक पर 50 हजार और दूसरे पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. इसके अलावा दोनों बदमाशों पर हत्या और लूट समेत कई मुकदमे दर्ज थे. बता दें कि चौरी थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी. उसी समय बाइक सवार दो बदमाशों को पुलिस ने रोका. लेकिन, उन्होंने बाइक नहीं रोकी और उल्टा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. उसके बाद वह भागने लगे. इसके बाद आसपास के सभी क्षेत्रों में पुलिस ने वायरलेस पर सूचना दी. भदोही कोतवाली क्षेत्र (Bhadohi Kotwali area) के मोरवा पुल पर क्राइम ब्रांच, भदोही कोतवाली और चौरी थाना की टीम ने बाइक सवार दोनों बदमाशों को घेर लिया.