भदोही: गोपीगंज पुलिस ने 9 अगस्त को ग्राम बिहरोजपुर से और 19 अगस्त को जोगिनका मोड़ क्षेत्र में हुई लूटकांड का खुलासा करते हुए एक शातिर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. बदमाशों के पास से दो पीली धातु की चेन, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 66 जे 0981, एक लूना अलग-अलग पार्ट में खुली हुई और 5 मोबाइल फोन के अलावा वारदात में इस्तेमाल किये गये 315 बोर तमंचा जिंदा कारतूस के साथ बरामद किये गये हैं.
बीते 9 अगस्त को ग्राम बिहरोजपुर जा रहे एक दम्पति के साथ लूटपाट हुई थी. इसी प्रकार 19 अगस्त को जोगिनका मोड़ के पास अपने पति के साथ जा रही पीछे बैठी महिला के गले की चेन लूट लिए गए थे. पुलिस ने इन दोनों वारदता का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान शक्तिमान नंदापुर थाना ज्ञानपुर और दूसरा अभियुक्त सुनील कुमार यादव पुत्र गंगा प्रसाद यादव निवासी जगतपुर थाना सुरियावां भदोही के रूप में हुई है.