उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस ने दो लूटकांड का खुलासा करते हुए शातिर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अदद पीली धातु की चेन, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक लूना अलग-अलग पार्ट में खुली हुई और 5 मोबाइल फोन के अलावा वारदात में इस्तेमाल 315 बोर तमंचा जिंदा कारतूस के साथ बरामद किया है.

bhadohi news
पुलिस ने दो लूटकांडों का खुलासा किया.

By

Published : Aug 31, 2020, 11:01 AM IST

भदोही: गोपीगंज पुलिस ने 9 अगस्त को ग्राम बिहरोजपुर से और 19 अगस्त को जोगिनका मोड़ क्षेत्र में हुई लूटकांड का खुलासा करते हुए एक शातिर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. बदमाशों के पास से दो पीली धातु की चेन, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या यूपी 66 जे 0981, एक लूना अलग-अलग पार्ट में खुली हुई और 5 मोबाइल फोन के अलावा वारदात में इस्तेमाल किये गये 315 बोर तमंचा जिंदा कारतूस के साथ बरामद किये गये हैं.

बीते 9 अगस्त को ग्राम बिहरोजपुर जा रहे एक दम्पति के साथ लूटपाट हुई थी. इसी प्रकार 19 अगस्त को जोगिनका मोड़ के पास अपने पति के साथ जा रही पीछे बैठी महिला के गले की चेन लूट लिए गए थे. पुलिस ने इन दोनों वारदता का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान शक्तिमान नंदापुर थाना ज्ञानपुर और दूसरा अभियुक्त सुनील कुमार यादव पुत्र गंगा प्रसाद यादव निवासी जगतपुर थाना सुरियावां भदोही के रूप में हुई है.

इन लोगों का एक गिरोह है, जिसमें कुछ पहले भी पकड़े जा चुके हैं. एक अभियुक्त सचिन उर्फ गोलू सिंह पुत्र तूफानी सिंह निवासी केवाई बुजुर्ग थाना हंड़िया जनपद प्रयागराज फरार बताया गया है. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे लोग मिलकर बस स्टैंड, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बड़े-बड़े संस्थानों और सुनसान इलाकों में लूटपाट करते हैं. शेष साथी दूसरे मोटरसाइकिल से बैकअप का काम करते हैं.

आरोपी शक्तिमान ने बताया कि अखिलेश गिरी के साथ मिलकर उसने थाना सुरियावा क्षेत्र से एक लूना चोरी किया था. पकड़े जाने के भय से पूरी लूना मोपेड को खोल कर जमीन में गाड़ दिया था. इसके अलावा भदोही, जौनपुर, प्रयागराज, वाराणसी जनपदों से मोबाइल लूटते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details