उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही : पुलिस ने 75 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार - police arrest three smugglers

यूपी के भदोही जिले में पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 75 किलो अवैध गांजा बरामद किया है.

75 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार.
75 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Sep 22, 2020, 9:11 AM IST

भदोही :जिले की पुलिस को सोमवार को एक बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के तस्करों के पास से 75 किलो अवैध गांजा बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया. पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गयी कार भी जब्त की है.

सोमवार को पत्रकारों से वार्ता कर अपर पुलिस अधीक्षक आरके वर्मा ने मामले की जानकारी दी. इस दौरान एडिशनल एसपी श्री वर्मा ने बताया कि नशा मुक्ति के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. मुखबिरी की सूचना के आधार पर औराई पुलिस द्वारा कोठरा चकजोधी गांव के पास मिर्जापुर बाईपास पर एक लक्जरी कार की चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान कार के चालक द्वारा पुलिसकर्मियों को जान से मारने की नियत से उनके ऊपर वाहन चढ़ाने का प्रयास भी किया गया. पुलिस बाल-बाल बच गई.

उन्होंने बताया कि कार को रोककर जब तलाशी ली गई, तो उसमें से 75 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया. गांजा की तस्करी करने वाले तीन तस्कर दिनेश कुमार बिंद उर्फ भोले, आनन्द तिवारी और गेंदा गौंड को गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details