उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोहीः फरार चल रहे इनामी को पुलिस ने भेजा जेल - गोपीगंज पुलिस ने बदमाश को भेजा जेल

भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र में कई मामलों में वांछित चल रहे इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि इसके दो साथियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है, जब कि पकड़ा गया शख्स पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.

etv bharat
गिरफ्तार

By

Published : Sep 6, 2020, 3:56 AM IST

भदोहीः जिले के कई स्थानों पर की गई लूटपाट, छिनैती और अन्य अपराधों के मामले फरार चल रहे इनामी बदमाश को पुलिस ने शनिवार को धर दबोचा है. पकड़े गए बदमाश के पास से एक अदद तमंचा समेत जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है. बदमाश को पुलिस ने नैपुरवा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

गोपीगंज थाना क्षेत्र के बिहरोजपुर और जोगिना मोड़ लूट की दो घटनाओं में शामिल अभियुक्त सचिन सिंह उर्फ गोलू फरार चल रहा था. इसी प्रकार 5 अगस्त 2020 को रोही थाना ऊंज में सुनसान देखकर अपने अन्य दो साथियों जालंधर मौर्या और अखिलेश गिरी के साथ मिलकर स्वर्ण व्यवसाई को लूट लिया था. पुलिस की जांच में तीन आरोपितों का नाम आया. पुलिस दो आरोपितों में जालंधर मौर्या और अखिलेश गिरी को पहले ही पकड़कर जेल भेज चुकी थी, लेकिन यह चकमा देकर फरार चल रहा था.

पुलिस ने फरार बदमाश सचिन सिंह उर्फ गोलू पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. शनिवार को थाना परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर सदर भूषण वर्मा ने बताया कि ऊंज थाना प्रभारी और क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि नैपुरवा नहर पुलिया के पास खड़ा इनामी बदमाश भागने की फिराक में है. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने इनामी बदमाश सचिन सिंह उर्फ गोलू जो कि केवई बुजुर्ग थाना हंडिया जनपद प्रयागराज जिले का रहने वाला है, उसे गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details