उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: बहू से बदला लेने के लिए पोती का अपहरण, गिरफ्तार - दादी ने अपनी पोती का किया अपहरण

यूपी के भदोही जिले में दादी ने अपनी ही पोती का अपहरण कर लिया. सास ने अपनी बहू से बदला लेने के लिए अपनी ही एकलौती पोती का अपहरण किया था. पुलिस ने सास के खिलाफ धारा 365 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

grandmother kidnapped her granddaughter
दादी ने अपनी पोती का किया अपहरण

By

Published : Jul 30, 2020, 12:11 PM IST

भदोही: जिले में सास-बहू के बीच हुए झगड़े में सास ने अपनी बहू से बदला लेने के लिए अपनी ही एकलौती पोती का अपहरण कर लिया. पुलिस के मुताबिक 11 माह की बच्ची 5 घंटे बाद मिलने से पुलिस सहित मां-बाप ने राहत की सांस ली. इसके साथ ही 45 वर्षीय सास काजल के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

मामला शहर कोतवाली इलाके के हुलासपुर मोहल्ले का है. पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि नीरज नट समुदाय का है, जिसने सरोज समुदाय की आरती से एक साल पहले प्रेम-विवाह किया था. इस विवाह से नीरज की मां काजल आरती को छोड़ने की बात करती थी. इसको लेकर होने वाले सास-बहू में झगड़ा होता रहता था. झगड़े में एक दिन बहू आरती ने सास को कमरे में बाहर से ताला लगा दिया.

मंगलवार दोपहर आरती अपनी 11 माह की बच्ची को सुलाकर बाहर पानी लेने गई थी. इसी दौरान सास ने बच्ची को उठाया और बाजार चली गई. बच्ची के न मिलने पर डायल 100 पर अपहरण की सूचना दी गई. अपहरण की वारदात को देखते हुए खुद एसपी अपनी टीम के साथ निकले. जिन दो महिला को वह बच्ची देकर गायब हुई, वह दोनों भी उसके न आने पर परेशान होकर देर रात माही सहित घर रवाना हो गईं.

देर रात दो महिलाओं ने पुलिस को एक बच्ची को अपने पास होने की जानकारी देकर पुलिस की मौजूदगी में माही को उसके मां बाप को सौंप दिया. घंटों चली पूछताछ के बाद आरती ने सास के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने सास के खिलाफ धारा 365 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
-राम बदन सिंह, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details