उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: पुलिस ने 1.52 करोड़ के गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार - गांजा तस्कर

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस ने चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से बस में ले जाया जा रहा 14 क्विंटल 10 किलो गाजा बरामद किया गया है. जिसकी कीमत बाजार में लगभग एक करोड़ 52 लाख रुपए बताई जा रही है.

etv bharat
चार गांजा तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Jul 12, 2020, 7:32 PM IST

भदोही:जिले में कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने रविवार को एक बस के साथ चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. वोल्लो बस से 14 क्विंटल 10 किलो गाजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत बाजार में लगभग 1 करोड़ 52 लाख रुपए बताई जा रही है. जबकि बस की कीमत 50 लाख से ऊपर बताई जा रही है.

चार गांजा तस्कर अरेस्ट
भदोही शहर कोतवाली क्षेत्र के धौराहरा बॉर्डर के पास से पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि ड्राइवर समेत चार लोग एक वोल्वो बस में गाजा लेकर जा रहे हैं. वोल्वो बस का नंबर आंध्र प्रदेश का था और पुलिस ने जब तस्करों को पकड़ा तो उनके पास से 14 क्विंटल से अधिक गांजा मिला है. मिली जानकारी के अनुसार यह गांजा विशाखापट्टनम से आ रहा था, जिसे आजमगढ़ पहुंचाना था.

गांजा तस्करों ने बताया
पूछताछ में तस्करों ने बताया की राजू नाम के एक आदमी के कहने पर वह लोग गांजा लेकर आजमगढ़ जा रहे थे. वहां जाने के बाद वह खुद आजमगढ़ आता और बताता कि गांजा किसको देना है. आपको बता दें कि जिन चार तस्करों को पुलिस ने पकड़ा है, वह सभी उड़ीसा के एक ही जिले के रहने वाले हैं. इससे पहले भी वह तस्कर बस से गांजा की तस्करी कर चुके हैं.

पुलिस ने बताया कि बस में गांजा की तस्करी जिले के लिए नई बात है. उन्होंने इस बड़ी बस का इसलिए इस्तेमाल किया होगा ताकि वह किसी के नजर में ना आएं. गांजा तस्करों के इस गिरोह के बारे में पुलिस ने बताया कि इनका लंबा सिंडिकेट चलता है जो पूरे पूर्वांचल में गांजा सप्लाई कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details