भदोही:जिले में कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने रविवार को एक बस के साथ चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. वोल्लो बस से 14 क्विंटल 10 किलो गाजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत बाजार में लगभग 1 करोड़ 52 लाख रुपए बताई जा रही है. जबकि बस की कीमत 50 लाख से ऊपर बताई जा रही है.
चार गांजा तस्कर अरेस्ट
भदोही शहर कोतवाली क्षेत्र के धौराहरा बॉर्डर के पास से पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि ड्राइवर समेत चार लोग एक वोल्वो बस में गाजा लेकर जा रहे हैं. वोल्वो बस का नंबर आंध्र प्रदेश का था और पुलिस ने जब तस्करों को पकड़ा तो उनके पास से 14 क्विंटल से अधिक गांजा मिला है. मिली जानकारी के अनुसार यह गांजा विशाखापट्टनम से आ रहा था, जिसे आजमगढ़ पहुंचाना था.