उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: CAA विरोध में हिंसक प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन पर लगाया रासुका - polic action

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में नागरिक संशोधन कानून विरोध में हिंसक प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष समेत तीन उपद्रवियों पर रासुका लगाया गया है.

ETV Bharat
तीन उपद्रवियों पर पुलिस ने लगाया रासुका.

By

Published : Jan 14, 2020, 3:40 AM IST

भदोही: जिले में बीते 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद नागरिक संशोधन कानून के विरोध में जुलूस निकाला गया था. इस दौरान हुए उपद्रव के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष समेत तीन आरोपियों पर रासुका लगाया है.

तीन उपद्रवियों पर पुलिस ने लगाया रासुका.

नागरिक संशोधन कानून को लेकर विरोध

  • 20 दिसंबर को भदोही कस्बे में नागरिक संशोधन कानून के विरोध में जुलूस निकाला गया था.
  • विरोध में जमकर उपद्रव हुआ और पुलिस पर पथराव के साथ ही तोड़फोड़ भी की गई थी.
  • पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले भी दागे थे.
  • पुलिस ने एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष तनवीर हयात को पूरे मामले का मास्टरमाइंड बताया था.
  • एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष समेत तीनों अभियुक्तों को रासुका के आदेश को तालीम करा दिया गया है.
  • साथ ही 15 लोगों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया था.

इसे भी पढ़ें-भदोही: सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा खतरा

प्रशासन ने एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष तनवीर हयात, यूथ कमेटी के जिला अध्यक्ष ताबीज तथा यहां के सभासद के पति खुर्रम पर रासुका की कार्रवाई की है. इस मामले में कई उपद्रवियों के पोस्टर जारी कर के अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. फरार आरोपियों में 17 को चिन्हित कर लिया गया है जल्द उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
- राम बदन सिंह,पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details