उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA और आर्टिकल 370 पर सरकार अडिग, नहीं बदलेगा फैसला : पीएम मोदी - citizenship amendment act

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंदौली में कहा कि दुनिया भर के दबाव के बावजूद हम नागरिकता संशोधन कानून और आर्टिकल 370 पर कायम हैं. उन्होंने कहा कि देश में अब स्थितियां बदल रही हैं और देश भी बदल रहा है. बता दें कि पीएम मोदी ने चंदौली में पं. दीनदयाल उपाध्याय की 63 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी किया.

etv bharat
सीएए पर बोले पीएम मोदी.

By

Published : Feb 16, 2020, 5:14 PM IST

चंदौली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंदौली में 16 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सालों से भारत अनुच्छेद 370 को रद करने और सीएए को लागू करने जैसे फैसलों का इंतजार कर रहा था. इन फैसलों को बदला नहीं जाएगा.

सीएए पर बोले पीएम मोदी.

उन्होंने कहा कि आजादी के लंबे समय बाद भी इन समस्याओं को सुलझाने में नहीं बल्कि उलझाने में ही राजनीतिक हित सिद्ध होते थे. लेकिन अब स्थितियां बदल रही हैं, देश बदल रहा है. जो आखिरी पायदान पर था उसे प्राथमिक पायदान पर रखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-वाराणसीः रेलवे के निजीकरण और निगमीकरण को लेकर विरोध-प्रदर्शन

पीएम मोदी ने कहा कि महादेव के आशीर्वाद से देश आज वह फैसले भी ले रहा है, जो हमेशा पीछे छोड़ दिए जाते थे. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का फैसला हो या सीएए, वर्षों से देश को इन फैसलों का इंतजार था. देशहित में यह फैसले जरूरी थे और दुनिया भर के दबाव के बावजूद इन फैसलों पर हम कायम हैं और कायम रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details