भदोहीःजिले के ज्ञानपुर तहसील में कार्यरत तहसीलदार को लोग ट्री मैन के नाम से पुकारते हैं. दरअसल यह तहसीलदार पिछले 3 सालों से प्रतिदिन 5 पौधों का रोपण करते आ रहे हैं. यह जहां कहीं भी जाते हैं, वहां तहसील को हरा-भरा रखने के लिए पौधे लगाते हैं.
भदोही: ज्ञानपुर के तहसीलदार हैं ट्री मैन, जानिए क्यों - प्रयागराज
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में ज्ञानपुर तहसील के तहसीलदार पिछले 3 सालों से प्रतिदिन 5 पौधे लगा रहे हैं. अब तक तहसीलदार ने 3000 से भी अधिक पेड़ लगा दिये हैं.
ज्ञानपुर तहसील में पौधारोपण करते तहसीलदार.
जन्मदिन से शुरू हुआ कारवां
- 3 साल पहले 14 जुलाई 2016 को पौधे लगाने का अभियान शुरू किया.
- जब हाथरस की तहसील में कार्यरत थे, तभी अपने जन्म दिन पर पहली बार पौधरोपण किया.
- पौधे लगाने के बाद जब उन्हें बड़ा होते देखा तो पौधे लगाने का जुनून सवार हो गया.
- आगरा, हाथरस और प्रयागराज की कई तहसीलों में पौधरोपण कर चुके हैं.
- अब तक इन्होंने 3000 हजार से अधिक पौधरोपण किए हैं.
इसे भी पढ़े- हिंदुओं की पुरानी परंपरा न टूटे, इसलिए मुस्लिम इंस्पेक्टर ने की पूजा