भदोही: जिले में लोगों की परेशानी देखते हुए मार्केट खोल दिया गया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बाजार जाएं, लेकिन जरूरत के हिसाब से ही. अगर आप को बाजार जाना बहुत जरूरी न हो घरों में ही सुरक्षित रहें.
भदोही: मार्केट खुलते ही लोगों ने बनाया सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक - सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन
उत्तर प्रदेश के भदोही में प्रशासन ने लोगों की परेशानी को समझते हुए मार्केट खोलने का निर्देश दिया, जिससे की जरूरत का सामान लोग खरीद सकें. वहीं मार्केट खुलते ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आए.
साथ ही लोगों को निर्देश दिया गया कि मुंह पर मॉस्क और लोगों से दो मीटर की दूरी बना करके दुकानों पर सामान खरीदें. वहीं दुकानदारों से कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आप ग्राहकों का हाथ और अपना हाथ बार-बार सैनिटाइज करते रहिए, जिससे कि इस बीमारी से दूरी बनी रहे. अगर आप कहीं दो पहिया गाड़ी से जा रहे हैं तो अकेले जाइये.
सोशल डिस्टेंसिंग का बना मजाक
तमाम निर्देशों के बाद भी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाया जा रहा है. हर दुकानों पर लोग एक-दूसरे के करीब खड़े हैं और दुकानदार न अपना हाथ धो रहा है और न ही ग्राहकों का हाथ धुला रहा है, जिसकी वजह से बीमारी फैलने का डर प्रबल हो गया है. लोग दो पहिया गाड़ियों पर दो-दो तीन-तीन सवारियों के साथ आराम से बाजारों में घूम रहे हैं. लोग बाजारों में एक दुकान पर दस की संख्या में एकत्रित नजर आ रहे हैं.