उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही में मुसहर समाज ने किया चक्का जाम, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी - महबूबपुर गांव

यूपी के भदोही जिले में रविवार को मुसहर समाज के लोगों ने लुम्बनी-दुध्दी मार्ग पर जाम लगा दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पुलिस की मिलीभगत से उनकी झोपड़ी पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है, जिसके विरोध में हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.

etv bharat
चक्का जाम

By

Published : Aug 9, 2020, 10:23 PM IST

भदोहीः शहर कोतवाली इलाके के महबूबपुर गांव के रहने वाले मुसहर समाज के लोगों ने रविवार को महबूबपुर के पास लुम्बनी-दुध्दी मार्ग पर चक्का जाम कर दिया. ये लोग नई बाजार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. वहीं जाम लगा रहे लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि नई बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज की मिलीभगत से लालचंद नामक दबंग शख्स उनके घरों पर जबरन कब्जा करना चाह रहा है.

चक्का जाम के कारण लुम्बनी-दुध्दी मार्ग के महबूबपुर बाईपास मार्ग पर वाहनों की दोनों तरफ लम्बी लाइनें लग गईं. दर्जनों मुसहर जाति के लोगों का आरोप है कि गांव का एक शख्स उनके दो सौ वर्ष पुरानी बस्ती में बनी दर्जनों झोपड़ी पर पुलिस की मिलीभगत से अवैध कब्जा कर रहा है. विरोध कर रहे लोगों का आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने पर उन्हें फटकार कर भगा दिया जाता है.

वहीं सूचना मिलने पर शहर कोतवाल श्रीकांत राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और विरोध कर रहे लोगों को खदेड़ दिया. इसके बाद जाकर जाम को किसी तरह खुलवाया गया और आवागमन सुचारु रूप से संचालित हो सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details