उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: पीएम की अपील का लोगों ने किया समर्थन, जलाए दीये - पीएम की अपील का भदोही में असर

भदोही में लोगों ने पीएम मोदी की अपील पर दीप प्रज्वलित किए और सभी एक मत होकर कोरोना के खिलाफ खड़े नजर आए. लोगों ने घरों के बाहर, आंगन और बालकनी में दीये और मोमबत्ती जलाए, जिससे पूरा शहर जगमगा उठा.

rangoli
रंगोली.

By

Published : Apr 6, 2020, 1:11 PM IST

भदोही: लोगों ने पीएम मोदी की अपील पर दीप प्रज्वलित कर कोरोना के खिलाफ एकजुटता दिखाई है. लोगों ने अपने घरों के बाहर दीये, मोमबत्ती और टॉर्च जलाए. शहर के सभी इलाके रोशनी से जगमगाते नजर आए, इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा.

लोगों ने प्रण लिया कि वे इस माहमारी से डट कर लड़ेंगे और सभी नियमों का पालन करते हुए इस बीमारी को मात देंगे. कई घरों में लोगों ने आंगन में रंगोली भी बनाई और उसके माध्यम से जागरूकता संदेश दिया, लोगों को बताया कि वे घरों में ही रहें.

रंगोली.

बता दें कि बीते शुक्रवार को पीएम मोदी ने देशवासियों को तीसरी बार संबोधित किया था. इस दौरान पीएम ने कोरोना से सीधा मुकाबला कर रहे योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए 9 बजे 9 मिनट के लिए दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की थी. पीएम की इस अपील का देशभर के लोगों ने जोरदार समर्थन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details