संत रविदास नगर:परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों के समस्त विवरण मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड करने में जिले के छह शिक्षकों का फर्जीवाड़ा सामने आया है. फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी हथियाने को लेकर इसमें से दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है. अभिलेखों को संदिग्ध मानते हुए नोटिस देकर जवाब मांगा गया है. हालांकि, अभी वह कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. इससे उनके भी सिर पर कार्रवाई की तलवार लटकती दिख रही है.
अन्य कई शिक्षकों को नोटिस जारी कर मांगा गया जवाब
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत तैनात समस्त शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेख से लेकर तैनाती आदि तक का समस्त विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. अपलोड डाटा की जांच में छह शिक्षक संदिग्ध मिलने पर वेतन रोककर जांच की गई. अभिलेख के फर्जी मिलने पर डीघ ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया के शिक्षक अरुण कुमार, प्राथमिक विद्यालय गढ़ कलिंजर के अखिलेशचंद्र सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
इनसे मांगा गया जवाब