भदोही: मंगलवार को प्रधानमंत्री का देश के नाम संबोधन सुनने के लिए हर वर्ग के लोगों के बीच उत्साह देखा गया है. सभी लोग अपने परिवार के साथ 10 बजते ही टीवी देखने बैठ गए. यह जानने के लिए सभी लोगों के अंदर कौतूहल था कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन में किन-किन बातों का उल्लेख करेंगे.
भदोही: पीएम मोदी का संबोधन सुनने के लिए सभी आयु वर्ग के लोगों में दिखा जोश - 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश के भदोही में मंगलवार सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के लिए लोग काफी उत्सुक दिखे. सबसे अधिक जोश छोटे बच्चों और बुजुर्गों में दिखाई दिया. वहीं संबोधन में पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की बात कही है.
3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
सबसे अधिक जोश छोटे बच्चों और बुजुर्गों में प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने में दिखा. वहीं प्रधानमंत्री द्वारा सभी देशवासियों की सराहना करने और लॉकडाउन फॉलो करने की बात को लेकर प्रशंसा सुन देशवासी खुश हुए. साथ ही पीएम मोदी ने अपने संबोधन में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की बात कही है. इसको लेकर लोग पहले से अब काफी गंभीर दिखाई दे रहे हैं.
गंभीरता से करे लॉकडाउन का पालन
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में किसान और गरीब तबके के लोगों की बात को प्रमुखता से कहा है, जिससे किसान और दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों में इस बात को लेकर काफी आशा दिख रही है कि बुधवार को जारी होने वाले एडवाइजरी में मजदूरों के लिए कुछ विशेष प्रधानमंत्री के द्वारा दिया जाएगा. भदोही के सभी नगर वासियों ने इस बात को एकमत से स्वीकार किया कि अब गंभीरता से लॉकडाउन का पालन करना है, क्योंकि कोरोना से बचने का सिर्फ यही एक उपाय बाकी है.