भदोही:रामनवमी के दिन मंदिरों में बड़ा मेला लगता है और भव्य भण्डारे का आयोजन होता है, लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में नवरात्रि मनाए. औराई विधानसभा के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने गौ पूजन और गरीब बच्चों को खाना देकर नवरात्रि का समापन किया.
भदोही: लॉकडाउन के चलते राम भक्तों ने घर में मनाई रामनवमी - लॉकडाउन के चलते हुई घर में पूजा
लॉकडाउन के चलते इस नवरात्रि श्रद्धालुओं ने अपने घर में ही हवन पूजन कर नौ दिन के व्रत का समापन किया. भदोही जिले में लोगों ने गाय की पूजा कर और गरीब बच्चों में भोजन बांटकर व्रत का पारण किया.
लॉकडाउन के चलते राम भक्तों ने घर में मनाई रामनवमी
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए इस साल नवरात्र का व्रत रखने वाले ज्यादातर भक्तों ने नौ कन्याओं के बजाय गौ पूजन किया. गौ को भोजन कराया, आस पास की झुग्गियों में रहने वाले गरीब बच्चों को भोजन कराया. इसके बाद अन्न पारण कर अपना नौ दिन का व्रत पूरा किया.