भदोही: मंगलवार को पूरे देशवासियों ने अपने घरों में रहकर भारतीय संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जंयती मनाई. औराई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व बसपा प्रत्याशी बैजनाथ गौतम ने अपने घर पर बाबा आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया.
लॉकडाउन: लोगों ने घरों में रहकर मनाई आंबेडकर जयंती - भदोही में लॉकडाउन
यूपी के भदोही में मंगलवार को लोगों ने अपने घरों में रहकर भारतीय संविधान के रचयिता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई. इस दौरान पूर्व बसपा प्रत्याशी बैजनाथ गौतम ने अपने घर पर डॉ. आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया.
![लॉकडाउन: लोगों ने घरों में रहकर मनाई आंबेडकर जयंती etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6793635-202-6793635-1586879938952.jpg)
बसपा के पूर्व प्रत्याशी बैजनाथ गौतम डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए
इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदों, मजदूरों को राशन वितरण किया. बैजनाथ गौतम ने बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे पीएम मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है. हम लोगों का प्रयास है कि लॉकडाउन का पालन सभी लोग पूरी ईमानदारी से करें.