भदोही: जिले में कुछ लोग लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जनपद में लॉक डाउन-3 के दौरान आला अधिकारी के निर्देश पर जरूरत की दुकानें खोली जा रही थी. इसके साथ ही दुकानदारों को निर्देश जारी किया गया था कि वह दुकानों पर सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहे और मास्क लगाएं. अधिकारियों ने बाजारों में पांच लोगों को एक साथ झुंड बनाकर खड़े होने के लिए सख्त मना किया था लेकिन इन सभी नियमों को ताक पर रख सारे नियमों का उल्लंघन हो रहा है.
भदोही में लॉक डाउन के नियमों की उड़ाई गई धज्जियां
भदोही जिले में लोग लॉक डाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए. दुकानदार अपने मनमाने ढंग से दुकानों को खोल और बंद कर रहे हैं. वहीं इस समस्या को लेकर पुलिस लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है.
पुलिस लोगों से घर में रहने की कर रही अपील
इस समस्या को लेकर पुलिस ने भी समय-समय पर लोगों को सजग रहने के लिए अपील की लेकिन जब सही मायने में पुलिस की जरूरत आई तो, पुलिस नहीं दिखाई दे रही है इसके कारण ही लोग मनमाने ढंग से सड़कों पर बाहर निकल रहे हैं और वहीं दुकानदार भी मनमाने ढंग से दुकान खोल रहे हैं. जनता इन सभी नियमों को ताक पर रख सारे नियमों का उल्लंघन कर रही है. इस समस्या को लेकर पुलिस ने भी समय-समय पर लोगों को सजग रहने के लिए अपील की.