भदोही: जिले में पेंशनरों की समस्या को कम करते हुए अधिकारियों ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है. अब पेंशनर प्रतिवर्ष जीवित प्रमाण पत्र और अन्य वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरी कराने के लिए जारी किए गए टोल फ्री नंबर की सहायता ले सकते हैं. वह सोशल मीडिया जैसे टि्वटर, वाट्सअप, फेसबुक, मैसेंजर से भी अपने प्रमाणपत्रों को भेजकर सत्यापित करा सकते हैं ताकि उनका पेंशन न रुके.
वरिष्ठ कोषाधिकारी धमेन्द्रपति त्रिपाठी ने बताया कि कोविड-19 के महामारी के कारण इस समय देश में लॉकडाउन प्रभावी है. इसके कारण ऐसे समस्त विद्युत विभाग और अन्य राजकीय पेंशनर हैं, जिन्हें जीवन प्रमाण पत्र माह मार्च और अप्रैल 2020 में देना था. उन लोगों को अपना जीवन प्रमाण पत्र कोषागार में उपस्थित होकर देने में कठिनाईयों का समाना करना पड़ रहा है.