श्रमिक स्पेशल ट्रेन की चेन पुलिंग कर भदोही में उतरे कई यात्री - श्रमिक स्पेशल ट्रेन
13:01 May 19
बिना जांच कराए ही यात्री अपने घरों की तरफ हुए रवाना
भदोही: जिले के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन की चेन पुलिंग कर यात्रियों ने रोक दिया, जिसके बाद बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन से उतर गए. स्टेशन के बाहरी मार्गों से होते हुए बिना जांच कराए ही यात्री अपने घरों की तरफ रवाना हो गए है.
दरअसल सूरत से वाराणसी की तरफ श्रमिक स्पेशल ट्रेन जा रही थी. जैसे ही ट्रेन ज्ञानपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची, इसी दौरान यात्रियों ने चेन पुलिंग कर बड़ी संख्या में ट्रेन से उतर गए. बिना किसी जांच के अपने घरों की तरफ निकल गए है, जबकि नियमों के मुताबिक यात्रियों की जांच होनी जरुरी थी. करीब 40 यात्री चेन पुलिंग होने के बाद भदोही के ज्ञानपुर रेलवे स्टेशन पर उतर गए और वहां से बीना चेकिंग कराएं अपने घर की तरफ रवाना हो गए.