भदोहीः सीता समाहित स्थल पहुंचे संत परमहंस दास ने कहा है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत को राम मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाना चाहिए. अगर उन्हें अध्यक्ष नहीं बनाया गया तो जरूरत पड़ने पर वह आमरण अनशन भी कर सकते हैं. परमहंसदास ने कहा कि इसी विवाद के चलते वह अयोध्या छोड़कर अब सीता समाहित स्थल पहुंच गए हैं.
मोहन भागवत को बनाया जाए राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट का अध्यक्ष: परमहंस दास
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए जाने वाले ट्रस्ट को लेकर संतों के अलग-अलग मत सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में भदोही पहुंचे संत परमहंस दास ने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत को ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाना चाहिए, यदि ऐसा नहीं होता तो वे आमरण अनशन भी कर सकते हैं.
पढ़ेंः-जानें किन कमियों के दूर होने से मिल सकता है फसल बीमा योजना का अधिक लाभ
ट्रस्ट का अध्यक्ष संघ प्रमुख मोहन भागवत को बनाए जाने की मांग करते हुए परमहंस दास ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में संघ की बड़ी भूमिका है, ऐसे में संघ की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए.
वहीं इस मौके पर परमहंस दास ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने को लेकर कहा कि इसकी मांग को लेकर 30 नवम्बर से वह आमरण अनशन करेंगे, क्योंकि जनसंख्या नियंत्रण कानून जब तक नहीं बनेगा, तब तक राष्ट्र का निर्माण संभव नहीं है. जनसंख्या नियंत्रण कानून को शीत कालीन सत्र में पास होने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र भी भेजा है.