भदोही : जिले ज्ञानपुर स्थित विभूति नारायण इंटर कॉलेज में पिछले कई महीनों से पीएससी की एक टुकड़ी रह रही है. यह समूह आम चुनाव से पहले ही भदोही जिले में आई थी और टुकड़ी यहां रहते हुए कई महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस विभाग की तरफ से उनको मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया नहीं कराई गई हैं.
मामले की जानकारी देते संवाददाता. ऐसे में वह किसी तरीके से यहां विभूति नारायण इंटर कॉलेज की टूटी पड़े स्कूल के कमरों में पीएसी के जवान अपना दिन काट रहे हैं और शौच करने के लिए वह बगल में बने निर्माणाधीन शौचालय में पर्दे लगाकर किसी तरीके से शौचालय जाते हैं.
जानिए क्या है पूरा मामला
- जवान हमारे राज्य की सुरक्षा के लिए 24 घंटे तैनात रहते हैं और किसी भी परेशानी के समय वह राज्य के हर व्यक्ति के साथ खड़े दिखते हैं
- वहीं जवानों के साथ जिले में पुलिस विभाग के द्वारा अनदेखी की जा रही है.
- पुलिस विभाग के आरआई से पीएसी के जवानों ने गुहार भी लगाई थी की शौच की सही व्यवस्था की जाए, लेकिन आज तक वह पर्दे लगाकर ही शौचालय जा रहे हैं.
- जिले में रहने के लिए भी कोई अच्छी खासी व्यवस्था नहीं है
- जवान किसी तरह से ज्ञानपुर के विभूति नारायण इंटर कॉलेज में अपना समय बिता रहे हैं.
- ऐसी स्थिति में जवानों को कई तरह की मूलभूत सुविधाओं का अभाव है लेकिन इसके बावजूद भी वह अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.
पढ़े, उर्मिला देवी ने नहीं मानी हार, सिंगापुर में गोल्ड मेडल जीत बढ़ाया भदोही का मान
जहां प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री यह दम भरते नहीं थकते हैं, कि वह देश के किसी भी नागरिक को बाहर शौच के लिए नहीं जाने देंगे, और वह हर नागरिक को शौचालय देने की परिकल्पना पर काम करके उसे पूरा भी किया जाएगा लेकिन सरकार के लिए काम कर रहे पीएसी के जवान किसी तरीके से पर्दा लगा कर शौचालय करने पर मजबूर हैं.