उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया सड़क हादसे में भदोही के युवक की मौत, फर्नीचर बनाने का करता था काम - औरैया सड़क हादसा

औरैया में हुए भीषण सड़क हादसे में भदोही के एक युवक की मौत हुई है और एक युवक घायल है. दोनों युवक एक ही परिवार के हैं और जयपुर में फर्नीचर बनाने का काम करते थे.

ग्रामीण
ग्रामीण

By

Published : May 16, 2020, 7:29 PM IST

भदोहीः औरैया में हुए भीषण सड़क हादसे में औराई के भी एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक युवक घायल हुआ है. मृतक के घर मातम का माहौल है और घायल युवक के परिजन उसके शकुशल लौटने की कामना कर रहे हैं. जिस युवक की मौत हुई है उसकी आज पहली शादी की सालगिरह भी थी.

मृतक का नाम मुकेश विश्वकर्मा है. वह औराई थाना क्षेत्र के उगापुर डीह का रहने वाला था. तीन माह पहले वह जयपुर गया था और वहां अपने परिवार के सुनील विश्वकर्मा के साथ फर्नीचर बनाने का काम करता था. लॉकडाउन में काम बंद होने के बाद दोनों घर आ रहे थे. औरैया में हुई सड़क दुर्घटना मुकेश की मौत हो गई, जबकि सुनील का पैर टूट गया है.

मृतक मुकेश की मां उर्मिला देवी ने बताया कि बेटे से उसकी कल बात हुई थी. उसने बताया था कि वह ट्रक में बैठ गया है, लेकिन उन्हें इस बात का जरा भी एहसास नहीं था कि मुकेश की मौत की खबर आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details