भदोहीः कोतवाली इलाके में स्थित ईस्टर्न होम इंडस्ट्रीज कालीन कंपनी में कुछ मजदूर काम कर रहे थे. तभी कंप्रेशर फटने की वजह से काम कर रहे मजदूर रियाज अहमद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भदोही: कालीन फैक्ट्री में फटा कंप्रेशर, 1 मजदूर की मौत, 2 घायल - blast in carpet factory in bhadohi
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में ईस्टर्न इंडस्ट्रीज कालीन फैक्ट्री में कंप्रेशर फटने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर बुरी तरह घायल हो गए. बताया जा रहा है कि जब मजदूर काम कर रहे थे तभी अचानक कंप्रेशर फट गया.
कालीन फैक्ट्री में ब्लास्ट.
इसे भी पढे़:-बदायूंः ट्रैक्टर और ऑटो की टक्कर से एक युवक की मौत, तीन घायल
कंप्रेशर में थी काफी दिनों से थी शिकायत-
- हादसा कोतवाली क्षेत्र का है.
- यहां कालीन फैक्ट्री में कंप्रेशर फटने से एक मजदूर की मौत हो गई.
- वहीं हादसे में दो अन्य मजदूर घायल हो गए.
- मजदूरों का कहना है कि कंप्रेशर की कई बार शिकायत की जा चुकी थी.
- लेकिन उसकी रिपेंयरिग का काम नहीं हुआ.
- वहीं हादसे के बाद डीएम ने जांच कराने के आदेश दिए हैं.
- साथ कंपनी मालिक को मुआवजे के तौर पर पांच लाख रुपये देने का निर्देश दिया है.
- वहीं कंपनी ने जो बीमा करवाया था उसके चार लाख रुपये भी मजदूर को दिए जाने की बात कही.