भदोही:जिले केकोतवाली क्षेत्र के चौरी रोड अभयनपुर मैदान के समीप दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक शिवसागर पांडेय जौनपुर जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के परियत गांव का निवासी था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
भदोही: सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत - भदोही में सडडक हादसा
यूपी के भदोही में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक का नाम शिवसागर पांडेय था, जो जौनपुर का रहने वाला था. घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, शिवसागर पांडेय बाइक पर चौरी से भदोही की ओर आ रहे थे. विपरीत दिशा से बाइक पर सवार दो युवक बड़ी तेजी से मृतक की बाइक को टक्कर मारते हुए फरार हो गए. टक्कर लगने से शिवसागर गिर गया. उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
आनन-फानन में लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो युवक मोबाइल छीनकर भाग रहे थे. इसी दौरान उन्होंने मृतक के बाइक में टक्कर मारी थी.