उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: मुंबई से आया युवक निकला कोरोना पॉजिटिव - coronavirus cases in up

यूपी के भदोही जिले में सोमवार को एक और युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बताया जा रहा है कि यह युवक कुछ दिन पहले ही मुंबई से घर लौटा था. प्रशासन ने युवक के गांव को हॉटस्पॉट मानते हुए सील कर दिया है.

भदोही ताजा समाचार
औराई में एक और मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 18, 2020, 6:25 PM IST

भदोही:प्रवासी मजदूरों के आने से गांवों में भी अब कोरोना वायरस अपने पांव पसार रहा है. ताजा मामला औराई तहसील के मटकीपुर गांव का है, जहां एक मजदूर के सैंपल की जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि गांव मटकीपुर निवासी युवक अपने पुत्र के साथ मुंबई से घर लौटा है.

बता दें कि कुछ दिक्कत होने के बाद पिता-पुत्र ने जिला अस्पताल आकर अपना सैंपल जांच के लिए दिया था. इसकी रिपोर्ट सोमवार को वाराणसी से आई है, जिसमें युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने युवक को इलाज के लिए मिर्जापुर जिला अस्पताल भेज दिया है और मटकीपुर गांव को सील कर दिया है. युवक के पिता को क्वारेंटाइन किया गया है.

इसे भी पढ़ें:यूपी में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 4487

ABOUT THE AUTHOR

...view details