भदोही :जिले के सीमा ऊंज में मंगलवार की रात एक सड़क हादसा हो गया. खड़ी डीसीएम में ट्रक की जोरदार टक्कर से चालक गुलाम हुसैन पुत्र मो. शफीक (45) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
खड़ी डीसीएम में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की मौत - Death of driver
उत्तर प्रदेश के भदोही की सीमा ऊंज में सड़क के किनारे खड़ी डीसीएम में ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में चालक गुलाम हुसैन पुत्र मो. शफीक (45) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्रयागराज से अमूल दूध का पैकेट लादकर वाराणसी जा रहे डीसीएम चालक मिथुन कुमार निवासी फतेहपुर जनपद सीमा के पास सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी कर पेशाब करने के लिए चले गए थे. इसी बीच प्रयागराज की ओर से आ रहा ट्रक डीसीएम भिड़ गया. टक्कर इतनी तेज थी की ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में चालक गुलाम हुसैन की मौत हो गई.
टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग रात में ही मौके पर पहुंच गए और पुलिस को जानकारी दी. मृत चालक पलिया कला, थाना राबर्ट्सगंज, सोनभद्र का निवासी था.