भदोहीः कार्तिक पूर्णिमा पर दर्शन के लिए विंध्याचल जा रही महिला दर्शनार्थियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 6 महिलाएं घायल हो गई. सभी घायल महिलाओं में 4 की हालत गम्भीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है.
भदोही में श्रद्धालुओं से भरा ऑटो पलटा, 1 की मौत
यूपी के भदोही में विंध्याचल दर्शन करने जा रही महिला दर्शनार्थियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
श्रद्धालुओं से भरा ऑटो पलटा.
अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो
- घटना ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के लखनो मोड़ की है.
- परऊपुर की रहने वाली 7 महिलाएं ऑटो से विंध्याचल दर्शन के लिए जा रही थी.
- अचानक लखनो मोड़ पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया.
- स्थानीय लोगों ने घायल महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- जहां चिकित्सकों ने 70 वर्षीय फुलगेना देवी को मृत घोषित कर दिया.
- घायल महिलाओं में 4 की हालत गम्भीर हैं, जिन्हें इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया.