उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही में जमीनी विवाद में मारपीट, एक शख्स की मौत - one died in land dispute in bhadohi

भदोही के औराई कोतवाली क्षेत्र में पैसे और जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट में एक 50 साल के व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्मॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जमीनी विवाद में मारपीट.
जमीनी विवाद में मारपीट.

By

Published : May 11, 2020, 4:48 PM IST

भदोही: औराई कोतवाली के खमरिया नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 3 में दो पक्षों में पैसे और जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गई. मारपीट में एक 50 साल का व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्मॉर्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर एसपी ,कोतवाल,सीओ ,चौकी इंचार्ज मौजूद रहे.

एक शख्स की मौत

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में जमीन और पैसो के विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. मारपीट में एक पक्ष के नान्हक और उनके परिजन घायल हो गए. घायलों को औराई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां से नान्हक को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन वाराणसी न ले जाकर परिजन ज्ञानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन वहां से भी जवाब दे दिया गया. इसके बाद परिजन घर लौट आए और अधेड़ ने घर पर ही दम तोड़ दिया.

जमीनी विवाद में मारपीट.

इसे भी पढ़ें-पालघर मॉब लिंचिंग: भदोही के निवासी थे संत कल्पवृक्ष गिरी, 10 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर

गुस्से में परिजनों ने शव को पुलिस चौकी खमरिया पर रख कर प्रदर्शन करते हुए मांग की कि आरोपियों पर कार्रवाई की जाए. पुलिस ने शव को पोस्मॉर्टम के लिए भेज दिया है और मौके पर एसपी ,कोतवाल,सीओ ,चौकी इंचार्ज मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details