भदोही: जिले के तीन प्रवासी युवक ट्रेन में आरक्षण न मिलने से बाइक से ही मुंबई के लिए निकल लिए. तीनों युवक शनिवार की रात रीवा (मप्र) में डिवाइडर से टकराकर घायल हो गए. घायलों में से एक की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. सूचना पर परिजन रीवा पहुंच गए और मृतक के शव को लेकर गांव आ गए, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया.
भदोही ब्लॉक के ग्राम याकूबपुर के प्रभाकर पांडेय का पुत्र मोनू पांडेय मुंबई के वसई में कई वर्ष से काम करता था. वहां गांव के कुछ और युवक भी काम करते हैं. लॉकडाउन में सभी किसी तरह घर तो आ गए थे, लेकिन यहां रोजगार नहीं मिलने से परेशान थे. इसी बीच लॉकडाउन में ढील मिली और वसई से बुलावा आने लगा. इस पर वे रेलवे टिकट के लिए दौड़ भाग करने लगे. काफी परेशान होने के बाद ट्रेन में रिजर्वेशन की व्यवस्था नहीं हुई तो थक हार कर शुक्रवार (चार सितंबर) को मोनू दो अन्य साथियों बऊ और सोनू के साथ एक ही बाइक से मुंबई रवाना हो गया.