उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: सगे भाइयों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक की मौत, दो झुलसे - भदोही गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के चकमानधात गांव में तीन भाइयों पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे एक भाई की मौत हो गई, जबकि दो भाई झुलस गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भदोही में सगे भाइयों पर गिरी आकाशीय बिजली
भदोही में सगे भाइयों पर गिरी आकाशीय बिजली

By

Published : Apr 18, 2020, 10:50 AM IST

भदोही: जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के चकमानधात गांव में तीन भाइयों पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें एक की मौत हो गई और दो भाई झुलस गए. दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बारे में गोपीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई की गई.

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी मौके ओर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी लेते हुए घटना में घायलों को हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया. गौरतलब हो कि जिले में सुबह से ही मौसम बदला हुआ है, जिले में बारिश हो रही है, इसी दौरान बिजली गिरने से यह घटना हुई है.

तीनों भाई एक ही परिवार के थे. वह अपने मवेशियों को लेकर खेतों में चढ़ाने के लिए गए हुए थे, जबकि एक भाई मवेशियों के लिए चारा बनाने के लिए भूसा इकट्ठा कर रहा था. तभी आकाशीय बिजली गिर गई और तीनों भाई इसके चपेट में आ गए.

ये भी पढ़ें-भदोही: गेहूं के खेत में मिला 45 वर्षीय ग्रामीण का शव, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details