भदोही: जिले के ज्ञानपुर कोतवाली इलाके का एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां जमीन विवाद के चलते एक युवक ने पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसमें पप्पू तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पुत्र गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया. वहीं घटना से आक्रोशित परिजनों ने रोड पर जाम लगाकर कई घंटों तक हंगामा काटा.
भदोही: जमीन विवाद में पिता-पुत्र को मारी गोली, पिता की मौत - भदोही में मारी गोली
उत्तर प्रदेश के ज्ञानपुर जिले में जमीन विवाद के चलते एक युवक ने पिता-पुत्र को गोली मार दी. जहां पिता की मौके पर मौत हो गई. वहीं बेटे की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया है.
![भदोही: जमीन विवाद में पिता-पुत्र को मारी गोली, पिता की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3755170-thumbnail-3x2-ppppppp---copy.jpg)
डॉक्टर संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक
घटना की दी जानकारी देते मृतक के परिजन.
जानिए क्या है पूरा मामला
- ज्ञानपुर कोतवाली इलाके की घटना
- मृतक पप्पू तिवारी का कुछ लोगों से काफी समय से एक जमीन विवाद चल रहा था.
- शुक्रवार सुबह लेखपाल के साथ मृतक पप्पू तिवारी और उसका बेटा जमीन की नपाई करने मौके पर गए थे.
- मौके पर दूसरा पक्ष भी पहुंच गया और तभी दोनों पक्षों में विवाद हो गया..
- दूसरे पक्ष के एक युवक ने पप्पू तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी.
- पिता को बचाने के लिए बेटा आगे आया, तो युवक ने पुत्र पर भी गोली चला दी और वह घायल हो गया.
- घायल पुत्र को इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है.
- स्थानीय लोगों ने गोपीगंज मार्ग पर शव रखकर रोड जाम कर दिया.
- प्रशासन के काफी समझाने के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया.
लेखपाल और कानूनगो के साथ ये पिता-पुत्र जमीन की नाप-तौल करने गए थे. वहीं मौके पर इनका दूसरे पक्ष से जमीन को लेकर झगड़ा हो गया. तभी दूसरे पक्ष ने एक युवक ने अपनी बंदूक से फायरिंग कर दी. जिसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डॉक्टर संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक