उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चन्दौली: 25 हजार का इनामी लुटेरा गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित - सदर कोतवाली पुलिस

उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिले में सदर कोतवाली पुलिस और स्वास्थ्य टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया. यह आरोपी चंदौली में हुए एक लूटकांड में शामिल था.

चंदौली
लूट का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 6, 2020, 5:17 PM IST

चन्दौली: सदर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने चन्दौली लूटकांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया गया है. अभियुक्त योगेश मिश्रा पर 25 हजार का इनाम घोषित था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दरअसल, बीते दिनों एक व्यापारी के मुनीब को गोली मारकर 89 हजार नकदी छीन ली गई थी. इसमें तीन आरोपी और लूट की रकम बरामद हुई थी. वहीं चौथे आरोपी योगेश को शुक्रवार की रात को पुलिया ने गिरफ्तार किया. उसके पास से जिंदा कारतूस और पिस्टल के अलावा एक बाइक बरामद हुुई है.

अभियुक्त योगेश मिश्रा 2017 से लूट, चोरी और छिनैती के करीब 12 मामलों में वांछित चल रहा था. इसके साथ ही वह किसी नई घटना को अंजाम देने की फिराक में था. तभी पुलिस को सूचना मिल गई. इसके बाद सदर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने नाकेबंदी कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details