भदोहीःजिले के सुरियावां थाना क्षेत्र दो भाइयों में मारपीट हुई, जिसमें बड़े भाई की मौत हो गई. पकरीकला गांव में शनिवार को दो सगे भाइयों के बीच आपसी विवाद हो गया. देखते ही देखते में विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. वहां लाठी-डंडे और गड़ासे के वार किये जाने के कारण बड़े भाई की मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई की जा रही है.
मृतक राजनाथ यादव (70) की बहू राजकुमारी ने बताया कि विवाद खेत और जमीन बंटवारे को लेकर हुआ. इस दौरान छोटे भाई ने लाठी-डंडे और गड़ासे से वार करने लगा. ससुर के गले पर गंभीर चोट आ गई और उनकी मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी सुरेंद्र फरार हो गया. वहीं घर के दो अन्य सदस्यों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.