भदोही: जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला, पिछले 3 दिनों से अन्न त्याग कर अनशन पर बैठी हुई है. महिला की कक्षा 9 में पढ़ने वाली लड़की 14 मार्च की सुबह से ही गायब है. वह घर से शौच के लिए निकली थी, तब से वह वापस लौट के नहीं आई. पुलिस को इस मामले की तहरीर दी गई और मुकदमा भी दर्ज किया गया है.
कक्षा नौ की लड़की का हुआ अपहरण
गायब हुई लड़की की मां का कहना है कि बेटी का डेढ़ महीने पहले अपहरण हो गया था और पुलिस को तहरीर दी गई थी. उसकी लोकेशन भी पता चल गयी थी. इसके बावजूद भी पुलिस बेटी को ढूंढने नहीं गई. पुलिस ने लोकेशन सूरत में ट्रेस की है, लेकिन न तो किशोरी वापस आई और न ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में सोनिया तालाब क्षेत्र का एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मां का कहना है कि वह पिछले डेढ़ महीने से डीआईजी, पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस के तमाम कार्यालयों का चक्कर काट चुकी है. फिर विवश होकर वो आमरण अनशन पर बैठ गई हैं.