उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: बेटी को बचाने तालाब में कूदी मां, दोनों की मौत - तालाब में डूबकर मां बेटी की मौत

यूपी के भदोही जिले में मां और बेटी की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बेटी को बचाने के लिए मां तालाब में कूदी थी, जहां दोनों की डूबकर मौत हो गई.

तालाब में डूबकर मां और तीन वर्षीय बेटी की मौत
तालाब में डूबकर मां और तीन वर्षीय बेटी की मौत

By

Published : Sep 14, 2020, 10:23 PM IST

भदोही:जनपद में तालाब में डूबने से मां और बेटी की मौत हो गई है. बताया जाता है कि 3 वर्षीय बेटी के साथ उसकी मां तालाब पर कपड़े धो रही थी. उसी दौरान बेटी तालाब में डूबने लगी. बेटी को बचाने के लिए मां भी तालाब में कूद गई और दोनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है.

जानकारी देते डिप्टी एसपी
चौरी थाना क्षेत्र के बिगही गांव की रहने वाली सुलेखा देवी अपनी 3 साल की बेटी सोनाली को लेकर घर के पास तालाब पर कपड़े धोने गई थी. तालाब के किनारे सुलेखा कपड़े धो रही थी. उसी समय उनकी बेटी तालाब में गिर गई और डूबने लगी. तालाब में बेटी को डूबता देख अपनी बेटी को बचाने के लिए वह भी तालाब में कूद गई, जहां गहरे पानी में जाने की वजह से दोनों की डूबकर मौत हो गई.

स्थानीय ग्रामीणों ने तालाब से दोनों के शवों को बाहर निकाला है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पिछले 1 महीने में डूब कर मरने से होने वाली मौतों की संख्या में काफी तेजी आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details