भदोही:जिले के चौरी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने गांव के ही रहने वाले विशाल सरोज के ऊपर 4 दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने एफआइआर दर्ज करके विशाल सरोज को जेल भेज दिया है.
चौरी थाना क्षेत्र के रहने वाला विशाल सरोज अपने ही गांव की महिला, जिसकी शादी हो चुकी है, उसको अपने घर से बुलाया और अपने मोटरसाइकिल पर बैठाकर पास के ही गांव में रहने वाले अपने मामा इंद्रजीत के यहां ले गया, जहां उसके साथ चार दिनों तक रहा.
जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक. जैसे ही महिला के परिजनों को यह बात पता चली, वह वहां पहुंच गए और महिला को लेकर वापस आ गए. इसके बाद चौरी थाने में जाकर महिला ने विशाल सरोज के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने विशाल सरोज पर कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया.
पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो उन्हें पता लगा कि महिला के साथ विशाल सरोज का पहले से संबंध था और वह अक्सर उससे मोबाइल से बातें किया करता था, लेकिन महिला का आरोप है कि वह 4 दिनों तक उसे अपने मामा के यहां बंद रखा और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:चाचा की हत्या के मामले में पुलिस ने भतीजों को किया गिरफ्तार, अंधविश्वास बताई वजह