उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही में गठबंधन की राह हुई कठिन, इस निर्दलीय विधायक ने BJP को दिया समर्थन - भदोही लोकसभा सीट

यूपी में 2017 विधानसभा चुनाव भाजपा की लहर में सभी दिग्गज नेता चुनाव हार गए थे, लेकिन भदोही जिले की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक विजय मिश्रा ने लगातार चौथी बार जीत हासिल की थी. विजय मिश्रा ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिंद को अपना समर्थन दिया है.

मीडिया से बात करते निर्दलीय विधायक विजय मिश्रा

By

Published : May 4, 2019, 11:51 PM IST

Updated : May 5, 2019, 1:50 PM IST

संत रविदास नगर : भदोही लोकसभा सीट पर छठे चरण में मतदान होना है. मतदान का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे भदोही की राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. ज्ञानपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिंद को निर्दलीय विधायक विजय मिश्रा ने अपना समर्थन दिया है, जिससे गठबंधन की राह अब आसान नहीं दिखाई दे रही है.

मीडिया से बात करते निर्दलीय विधायक विजय मिश्रा.

भदोही में राजनीतिक उतार-चढ़ाव जारी

  • 12 मई को भदोही लोकसभा सीट पर छठें चरण में मतदान होना है.
  • मतदान से पहले भदोही में राजनीतिक उतार-चढ़ाव जारी है.
  • ज्ञानपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक विजय मिश्रा ने बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिंद को अपना समर्थन दिया है.
  • विजय मिश्रा ने पीएम मोदी की जनसभा से एक दिन पहले बीजेपी विधायक दीनानाथ भास्कर के साथ जनसभा को संबोधित किया.
  • जनसभा में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिंद को अपना समर्थन दिया.

लगातार 4 बार से विधायक हैं विजय मिश्रा

  • विजय मिश्रा की गिनती बाहुबली नेताओं में की जाती है.
  • विजय मिश्रा चार बार से ज्ञानपुर विधानसभा सीट से लगातार विधायक चुने गए.
  • विजय मिश्रा ने बीजेपी को समर्थन देकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा दी हैं.
  • माना जाता है कि विजय मिश्रा की ब्राह्मण, दलित और अल्पसंख्यक वोटरों पर अच्छी पकड़ है.
  • विजय मिश्रा के साथ जनसभा करने वाले औराई के विधायक दीनानाथ भास्कर को दलितों का भदोही में बहुत बड़ा सपोर्ट है.
  • दीनानाथ भास्कर भदोही के दलितों के सबसे बड़े नेता माने जाते हैं.
  • पूर्व में वह मायावती सरकार में मंत्री पद पर भी रह चुके हैं.
  • ऐसी स्थिति में गठबंधन प्रत्याशी की चिंता बढ़ती जा रही है.


सभी ने सर्वसम्मति से देश की सुरक्षा, अखंडता और विकास के लिए पीएम मोदी को दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी रमेश बिंद को जिताने का निर्णय लिया है और समर्थन किया है.

-विजय मिश्रा, निर्दलीय विधायक

Last Updated : May 5, 2019, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details