उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: विधायक विजय मिश्रा को नैनी जेल भेजा गया - विजय मिश्रा को जिला जेल भेजा गया

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को कोर्ट ने पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भदोही जिला जेल भेज दिया था, लेकिन इस बीच मैनुअल व्यवस्था के तहत विधायक विजय मिश्रा को नैनी (प्रयागराज) जेल भेज दिया है. वहीं कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 28 अगस्त तय की गई है.

विजय मिश्रा
विजय मिश्रा

By

Published : Aug 16, 2020, 6:52 PM IST

Updated : Aug 16, 2020, 7:45 PM IST

भदोही:विधायक विजय मिश्रा को रविवार को यूपी पुलिस ने कोर्ट के सामने पेश किया, जहां कोर्ट ने विधायक विजय मिश्रा को न्यायिक हिरासत में पहले भदोही जिला कारागार भेजा था, बाद में मैनुअल व्यवस्था के तहत नैनी (प्रयागराज) जेल भेज दिया है. विजय मिश्रा को लेकर भारी पुलिस बलनैनी जेल के लिए रवाना हो गई है. जेल प्रशासन के मुताबिक जेल मैनुअल व्यवस्था के तहत विजय मिश्रा को नैनी जेल भेजा गया है. वहीं मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी. बता दें कि यूपी पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर विजय मिश्रा को मध्यप्रदेश से भदोही लाई थी. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

विजय मिश्रा को कोर्ट पेश किया गया

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को यूपी पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर मध्यप्रदेश के आगर से भदोही लेकर आई थी. विधायक विजय मिश्रा को 2 दिन पहले मध्य प्रदेश पुलिस ने हिरासत में लिया था. बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर उनके ही रिश्तेदार ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. इसके बाद से वह फरार चल रहे थे.

FIR के बाद से ही चल रहे थे फरार
बता दें कि, बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर उनके ही रिश्तेदार ने एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद से ही वे जिले से फरार चल रहे थे. इस दौरान विजय मिश्रा महाकाल के दर्शन करने मध्य प्रदेश आए थे. जहां वापस लौटते समय एमपी पुलिस ने उन्हें आगर जिले से हिरासत में लिया था. वहीं विधायक विजय मिश्रा की बेटी ने भी पिछले दिनों सरकार से अपील की थी. उनके पिता का रास्ते में फर्जी एनकाउंटर न किया जाए.

इसे भी पढ़ें-65 सालों से एक ही परिवार के लोग बन रहे चकलूटी के गांव प्रधान

Last Updated : Aug 16, 2020, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details