भदोही:विधायक विजय मिश्रा को रविवार को यूपी पुलिस ने कोर्ट के सामने पेश किया, जहां कोर्ट ने विधायक विजय मिश्रा को न्यायिक हिरासत में पहले भदोही जिला कारागार भेजा था, बाद में मैनुअल व्यवस्था के तहत नैनी (प्रयागराज) जेल भेज दिया है. विजय मिश्रा को लेकर भारी पुलिस बलनैनी जेल के लिए रवाना हो गई है. जेल प्रशासन के मुताबिक जेल मैनुअल व्यवस्था के तहत विजय मिश्रा को नैनी जेल भेजा गया है. वहीं मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी. बता दें कि यूपी पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर विजय मिश्रा को मध्यप्रदेश से भदोही लाई थी. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को यूपी पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर मध्यप्रदेश के आगर से भदोही लेकर आई थी. विधायक विजय मिश्रा को 2 दिन पहले मध्य प्रदेश पुलिस ने हिरासत में लिया था. बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर उनके ही रिश्तेदार ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. इसके बाद से वह फरार चल रहे थे.