उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: विधायक का बेटा 6 अप्रैल से गरीबों का भर रहा पेट - विधायक का बेटा गरीबों को खिला रहा खाना

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में लॉकडाउन के कारण गरीबों और जरूरतमंदों को खाना नहीं मिल पा रहा था. वहीं ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्रा का बेटा 6 अप्रैल से ही गरीबों के लिए खाना मुहैया करा रहा है.

गरीबों और जरूरतमंदों में बांटा गया खाना
गरीबों और जरूरतमंदों में बांटा गया खाना

By

Published : Apr 14, 2020, 4:39 PM IST

भदोही: लॉकडाउन का सबसे बुरा असर गरीबों में देखने को मिल रहा है. इस लॉकडाउन में उन्हें अपना पेट पालना मुश्किल हो गया है. वहीं संस्थाएं सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ा रही हैं.

भदोही जनपद में ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्रा के बेटे ने भी जरूरतमंदों की सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. वह हर दिन खाना का पैकेट गरीबों और जरूरतमंदों के बीच 6 अप्रैल से ही बंटवाना शुरू कर दिया था.

गरीबों और जरूरतमंदों में बांटा गया खाना

गरीबों के बीच कराया जा रहा भोजन का वितरण
लॉकडाउन के कारण गरीबों और जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध नहीं हो पा रहा था. ऐसे में सहायता के लिए नव निर्माण इंफ्रामूवर्स के निदेशक विष्णु मिश्र और ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. 6 अप्रैल से गरीबों के घर तक भोजन का पैकेट वितरण करना शुरू कर दिया.
70 कुंतल राशन कराया गया उपलब्ध
लॉकडाउन में कोई भूखे पेट न सोए इसलिए समाज के हर वर्ग के लोग आगे आ रहे हैं. ज्ञानपुर एसडीएम ज्ञान प्रकाश यादव और तहसीलदार देवेंद्र यादव भी एक-एक बस्ती को चिन्हित कर राशन और भोजन पहुंचा रहे हैं. दूसरे चरण में लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ने पर विष्णु मिश्र ने तहसील प्रशासन को 70 कुंतल राशन उपलब्ध कराया. इसे जरूरतमंदों तक पहुंचाने का आग्रह किया.

राशन में 20 कुंतल चावल, 3 कुंतल दाल, 15 कुंतल प्याज, 15 कुंतल आलू, आटा 20 कुंतल, 10 पेटी तेल और नमक आदि शामिल था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details