उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: प्रधान पति को बदमाशों ने मारी गोली, ट्रामा सेंटर किए गए रेफर - प्रधानपति पर हमला

यूपी के भदोही में प्रधानपति पर बदमाशों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है. आनन-फानन में गंभीर हालत में उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां से गंभीर हालत को देखते हुए प्रधानपति को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

प्रधान पति को बदमाशों ने मारी गोली
प्रधान पति को बदमाशों ने मारी गोली

By

Published : Mar 4, 2021, 9:37 AM IST

भदोही: जिले की मानिकपट्टी ग्रामसभा की प्रधान सुधा देवी के पति भगवंत प्रसाद उर्फ जज्जे को बदमाशों ने गोली मार दी. इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. प्रधानपति को स्थानीय उपचार के बाद गंभीर अवस्था में वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं इस घटना को लेकर प्रधानपति के भतीजे ने थाने में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक इस घटना को पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, मानिकपट्टी गांव की प्रधान सुधा देवी के पति भगवंत प्रसाद पुत्र नंदलाल अपनी बाइक से बुधवार की शाम भदोही के लिए निकले थे. रात्रि लगभग 9 बजे घर लौटते समय गांव से आधा किलोमीटर पहले घात लगा कर बैठे बदमाशों ने प्रधानपति पर हमला कर दिया. इस दौरान बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली से प्रधानपति गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. बता दें कि प्रधानपति को एक गोली मुंह और पेट में लगी. आनन फानन में घायल भगवंत प्रसाद को भदोही स्थित महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय लाया गया. जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

भदोही कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया कि घायल प्रधानपति के भतीजे द्वारा दी गई तहरीर में दुर्गागंज थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव निवासी प्रमोद सिंह को आरोपी बनाया गया है. पुलिस इस घटना की हर तरह से जांच कर रही है. आरोपियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details