उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को मारी गोली, 5 लाख रुपये लूट हुए फरार

यूपी के भदोही में बदमाशों का आतंक छाया हुआ हैं. यहां वह लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं और विरोध करने पर गोली तक माार देते है. शुक्रवार की शाम को बाइक सवार बदमाशों ने ऐसी ही एक लूट की घटना को अंजाम दिया है.

बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर लूटे 5 लाख रुपये

By

Published : Oct 19, 2019, 5:28 AM IST

भदोही: जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह भीड़-भाड़ वाले इलाकों में व्यापारियों को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला शुक्रवार की शाम का है, जब बाइक सवार बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर देर शाम दो सर्राफा व्यापारियों पर कई राउंड गोलिया चलाई.

बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर लूटे 5 लाख रुपये.

इस दौरान वह 5 लाख रुपये की कीमत के जेवरात से भरा बैग लेकर भाग गए. गोली लगने से दोनों व्यापारी घायल हो गए हैं. जिसमे एक व्यापारी की हालत नाजुक बनी हुई है.

बदमाशों के हौसले बुलंद

मामला ज्ञानपुर कोतवाली इलाके के देवनाथपुर बाजार का है. यहां बीच बाजार में व्यापारी अशोक सेठ की सर्राफा की दुकान है. वह अपने नाती शोभित सेठ के साथ दुकान बंद कर घर जा रहे थे. तभी दुकान के सामने दो बाइक से चार बदमाश पहुंचे और जेवरात से भरा बैग छीनने लगे. इसी बीच बदमाशों ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया.

आसपास के लोगों ने जब गोलियों की आवाज सुनी तो कई दुकानदार अपनी दुकानों से बाहर निकले. दोनों सर्राफा व्यापारियों को गोली मारने के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अशोक सेठ के पैर में गोली लगी है. उनकी हालत खतरे से बाहर है, लेकिन उनके नाती शोभित को कई गोलियां लगी है. शोभित की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. सूचना पर पहुंचे एसपी और डीआईजी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर कई थानों की पुलिस और क्राइम ब्रांच को कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, लेकिन अभी तक उसके हाथ खाली है.

घायल सर्राफा कारोबारी अशोक सेठ ने बताया कि बदमाश गोली मारने के बाद जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गए. वहीं पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि पुलिस की कई टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.

भदोही जिले में कुछ ही दिनों में लूट की यह दूसरी बड़ी घटना हुई है. बीते 5 अगस्त को एटीएम कैश वैन पर फायरिंग कर बदमाशों ने 20 लाख रुपये की लूट की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details