संत रविदास नगरःजिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के उत्सव मैरिज लॉन में शुक्रवार रात एक शादी समारोह में लाखों रुपये के गहने चोरी हो गए. मैरिज लॉन में तिवारीपुर बैदा गांव की एक लड़की की शादी थी. उसमें शामिल होने के लिए घर की महिलाएं और कुछ रिश्तेदार पहुंचे हुए थे. देर रात जब शादी समारोह हो रहा था, उसी दौरान मैरिज लॉन के कमरे में बैठी महिलाओं को किसी ने चाय में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इससे महिलाएं बेहोश हो गईं. उसके बाद जेवरात लेकर बदमाश फरार हो गए. सुबह विदाई के बाद जब महिलाओं को उठाया गया तो वह उठी नहीं. इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी हुई. महिलाओं के परिजनों के मुताबिक अभी तक सोने की तीन चेन गायब होने की जानकारी मिली है.
इतने लोग हुए शिकार
जानकारी के मुताबिक कुल सात महिलाएं और दो बच्चे जहरखुरानी का शिकार हुए हैं. महिलाएं जो सोने के जेवरात पहनी थीं, उसको लेकर बदमाश फरार हो गए हैं. बेहोशी की हालत में सभी महिलाओं और बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. परिजनों ने कहा कि जब महिलाएं होश में आएंगी, तब और पता लगेगा कि और कौन-कौन से जेवरात चोरी हुए हैं. अभी तक चार लाख रुपये के जेवरात गायब होने की जानकारी है.