उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी समारोह में नशे की दवा खिलाई, उड़ा लिए लाखों के गहने - नशे की दवा खिलाकर लाखों के गहने चुराए

उत्तर प्रदेश के संत रविदास नगर में शादी समारोह के दौरान जहरखुरानों ने लाखों रुपये के गहने चोरी कर लिए. पुलिस मामले की जांच में लगी है.

संत रविदास नगरः
संत रविदास नगरः

By

Published : May 8, 2021, 4:54 PM IST

Updated : May 8, 2021, 5:10 PM IST

संत रविदास नगरःजिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के उत्सव मैरिज लॉन में शुक्रवार रात एक शादी समारोह में लाखों रुपये के गहने चोरी हो गए. मैरिज लॉन में तिवारीपुर बैदा गांव की एक लड़की की शादी थी. उसमें शामिल होने के लिए घर की महिलाएं और कुछ रिश्तेदार पहुंचे हुए थे. देर रात जब शादी समारोह हो रहा था, उसी दौरान मैरिज लॉन के कमरे में बैठी महिलाओं को किसी ने चाय में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. इससे महिलाएं बेहोश हो गईं. उसके बाद जेवरात लेकर बदमाश फरार हो गए. सुबह विदाई के बाद जब महिलाओं को उठाया गया तो वह उठी नहीं. इसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी हुई. महिलाओं के परिजनों के मुताबिक अभी तक सोने की तीन चेन गायब होने की जानकारी मिली है.

इतने लोग हुए शिकार
जानकारी के मुताबिक कुल सात महिलाएं और दो बच्चे जहरखुरानी का शिकार हुए हैं. महिलाएं जो सोने के जेवरात पहनी थीं, उसको लेकर बदमाश फरार हो गए हैं. बेहोशी की हालत में सभी महिलाओं और बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. परिजनों ने कहा कि जब महिलाएं होश में आएंगी, तब और पता लगेगा कि और कौन-कौन से जेवरात चोरी हुए हैं. अभी तक चार लाख रुपये के जेवरात गायब होने की जानकारी है.

इसे भी पढ़ेंः थाईलैंड से आई कॉलगर्ल की कोरोना से मौत, रईसजादे ने खर्च किए थे 7 लाख

जांच में जुटी पुलिस
मामले में क्राइम ब्रांच समेत गोपीगंज कोतवाली पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. मैरिज लॉन में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. साथ ही कैटरिंग में लगे कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : May 8, 2021, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details