उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा, कुत्ते की तरह होते हैं गुंडे

भदोही जिले में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि गुंडे कुत्ते की तरह होते हैं. सख्ती बरतने पर दुम दबाकर भाग जाते हैं. वह व्यापारियों की बैठक में शामिल होने जिले में आए थे.

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी.
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी.

By

Published : Dec 7, 2020, 6:04 AM IST

भदोही: जिले में गोपीगंज में रविवार को प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी व्यापारियों की बैठक में शामिल होने पहुंचे. व्यापारियों को संबोधित करने हुए उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, जब लोग अपने अच्छे भले का चुनाव खुद करें. एक समय था, जब जातिगत आधार पर लोगों को काम दिए जाते थे. अभी हमारे सीएम ने कल शिक्षक भर्ती में 35 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया है. इस दौरान उन्होंने सपा और बसपा पर जमकर हमला किया.

व्यापारियों की बैठक में शामिल होने पहुंचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी.

मंत्री ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार इकलौती ऐसी सरकार है, जो जाति की राजनीति से ऊपर उठकर सभी का साथ और सभी के विकास के नारे को लेकर आगे चल रही है. अपराधी इस सरकार में अपना चालान कटवा कर जेल में बंद रहना पसंद कर रहे हैं. प्रदेश पूरी तरीके से माफिया और गुंडों से मुक्त हो चुका है. अब व्यापारी निडर होकर अपना व्यापार कर सकता है.

एमएलसी चुनाव के हार पर वह बोलने से बचते रहें और कहा कि यह मामला हाई कमीशन का है.उन्होंने कहा कि अपराधी एक कुत्ते की तरह होता है. अगर आप उससे डरेंगे, तो वह आपको काट सकता है. अगर आप सख्ती बरतेगें, तो वह दुम हिलाता हुआ आपके सामने दिखाई देगा. योगी सरकार में गुंडों की यही स्थिति हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details