भदोही: केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय आगामी दिसंबर महीने में वर्चुअल माध्यम से टेक्सटाइल इंडिया 2020 मेगा इवेंट का आयोजन करेगा. मेगा इवेंट को प्रभावी ढंग से कराने और उसकी निगरानी के लिए मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है.
बैठक में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) समेत अन्य कई टेक्सटाइल संगठनों के प्रमुखों और निदेशकों ने भी हिस्सा लिया. सीईपीसी चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह ने बताया कि सीईपीसी वर्ष 2000 से इंडिया कारपेट एक्सपो का आयोजन करती आ रही है और अब तक 40 से अधिक प्रदर्शनियों का सफल आयोजन कर चुकी है. प्रदर्शनी में सदस्यों की भागीदारी और विदेशी खरीदारों के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए.