भदोही:भारतीय संस्कृति से जुड़ी संस्कृत भाषा जो आज के समय में सबसे कम बोली जा रही है और अंग्रेजी भाषा को अधिक तवज्जो दी जा रही है. ऐसे में जिले के महराजगंज की रहने वाली एक शिक्षिका सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को संस्कृत भाषा के प्रति जागरूक कर रहीं हैं.
दरअसल, महराजगंज की रहने वाली माया त्रिपाठी एक शिक्षिका हैं. उनका मानना है कि आज के समाज में अंग्रेजी भाषा को अधिक तवज्जो दिया जा रहा है. जिससे कहीं न कहीं लोग हिंदी और संस्कृत भाषा से पीछे भाग रहे हैं. लोग अपनी संस्कृति को भूल रहे हैं. ऐसे में वो अपने ऑनलाइन क्लास और सोशल मीडिया के माध्यम से रोज एक नए वीडियो बनाकर लोगों को संस्कृत भाषा के बारे में जानकारी दे रही हैं. संस्कृत भाषा की महत्वता के बारे में लोगों को बता रही हैं