उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: मातृ शिशु कल्याण केंद्र पर अवैध कब्जे को SDM ने कराया खाली - भदोही मातृ शिशु कल्याण केंद्र ताजा खबर

भदोही जिले के तहसील क्षेत्र के पट्टी गांव में ग्रामीणों ने मातृ शिशु कल्याण केंद्र पर लगभग 11 सालों से अवैध तरीके से कब्जा कर रखा था, जिसकी सूचना पर एसडीएम आशीष मिश्रा ने गांव पहुंचकर मातृ शिशु कल्याण केंद्र पर कब्जे को हटाया. साथ ही दिव्यांगों और ग्रामीणों के राशन कार्ड बनाने के निर्देश भी दिए.

bhadohi news
भदोही एसडीएम आशीष मिश्रा.

By

Published : Jun 10, 2020, 12:30 PM IST

भदोही: तहसील क्षेत्र के पट्टी बेजाव गांव में जांच के दौरान कई तरह की खामियां सामने आई हैं. गांव के मातृ शिशु कल्याण केंद्र पर लगभग 11 सालों से स्थानीय ग्रामीणों ने अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है. साथ ही बड़ी संख्या में पात्र दिव्यांग लाभार्थियों को राशन कार्ड तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. वहीं गांव पहुंचे एसडीएम आशीष मिश्रा ने मातृ शिशु कल्याण केंद्र पर कब्जे को हटाने के साथ ही बड़ी संख्या में दिव्यांगों और ग्रामीणों के राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं.

दरअसल, पट्टी बेजाव गांव में कार्यरत आशा बहुओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने एसडीएम आशीष मिश्रा को एक ज्ञापन देकर अवगत कराया था कि पिछले कई वर्षों से गांव में स्थित मातृ शिशु कल्याण केंद्र पर स्थानीय ग्रामीणों ने अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है. साथ ही कई सालों से मातृ शिशु कल्याण केंद्र बंद होने की वजह से वहां पर काम नहीं हो सकता है. इस संबंध में तत्काल एसडीएम ने मातृ शिशु कल्याण केंद्र को खाली कराया और स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को निर्देशित किया है कि मातृ शिशु कल्याण केंद्र पर अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएं.

इस दौरान बड़ी संख्या में गांव के दिव्यांगों व ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों को बुलाकर करीब 80 लोगों के राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए. साथ ही गांव में 50 पैकेट खाद्यान्न और 250 लोगों को मास्क का वितरण भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details