भदोही:भदोही थाना क्षेत्र के गुलामनिशापुर स्थित सूत कारखाने में सुबह अचानक आग लग गई. इससे कारखाने में रखे सात कंपनियों का कच्चा सूत व मशीन जनरेटर जलकर राख हो गए. आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर थाना पुलिस व स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई.मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियाों ने तीन घंटे में आग पर काबू पाया.
मशाल रोड निवासी फरीद का भदोही क्षेत्र के गुलामनिशापुर में कच्चा सुत बनाने का कारखाना था. गुरुवार को सुबह अचानक कारखाने में आग लग गई. कारखाने से निकल रहे धुंए को देख लोगों ने कारखाने के मालिक को सूचना दी. मौके पर पहुंचे कारखाना मालिक ने तत्काल प्रभाव से स्थानीय पुलिस व फायर बिग्रेड को फोन कर सूचना दी. आग लगने ने कारखाने का एक करोड़ का सामान जलकर राख हो गया. आग कैसे लगी इसका पता अभी नहीं चला है. लेकिन, लोगों का मानना है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण से लगी है. तीन घंटे बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया.
यह भी पढ़ें-अहमदाबाद में डायपर फैक्ट्री में भीषण आग, कोई हताहत नहीं